चतरा से कोडरमा जा रही बस बरही में दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 7 घायल

Road Accident in Jharkhand: झारखंड में शुक्रवार को सुबह-सुबह एक दुर्घटना हो गई. बस और पिकअप वैन की टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गये. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन पटना से रांची आ रहा था, जबकि बस चतरा से कोडरमा जा रही थी. कैसे ही दुर्घटना, कौन लोग हुए घायल, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | January 31, 2025 10:25 AM
an image

Road Accident in Jharkhand: चतरा से कोडरमा जा रही एक बस शुक्रवार को सुबह-सुबह हजारीबाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 7 अन्य घायल हो गये. दुर्घटना हजारीबाग के बरही ओवरब्रिज के पास हुई. चतरा से कोडरमा जा रही बस और पिकअप वैन की टक्कर में बसे उपचालक की मौत हो गई. घायल हुए 7 लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है. मृतक विजय राम बस वाहन का उपचालक था. वह झुमरी तिलैया का रहने वाला था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

पिकअप वैन के ड्राइवर समेत 7 घायल

दुर्घटना में पिकअप वैन के ड्राइवर समेत 7 लोग घायल हुए हैं. इनके नाम आफताब, मोहम्मद जियाउद्दीन, सुधा देवी, सिंघानी देवी, कांति देवी, जुली कुमारी और संजय कुमार (पिकअप वैन का ड्राइवर) हैं. सभी घायल चतरा के बताये जाते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे हुई सड़क दुर्घटना

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस (JH02Q 7562) सुबह में चतरा से कोडरमा जा रही थी. बरही ओवरब्रिज के पास सवारी उतारने के लिए ड्राइवर ने बस खड़ी की थी. पटना की ओर से आ रहे पिकअप वैन (BR01 GM 7954) vs ने बस को ठोकर मार दी. बस के उपचालक विजय राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पिकअप वैन पटना से सीसा लोड करके रांची जा रही थी.

इसे भी पढ़ें

31 जनवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

हजारीबाग में जंगली हाथियों के झुंड ने किसान को पटककर मार डाला

एक अकाउंट और 94-95 लोगों के नाम से आवेदन, ऐसे हो रहा मंईयां सम्मान के लिए फर्जीवाड़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version