Road Accident : पूजा करने भद्रकाली मंदिर जा रहा था परिवार, सड़क दुर्घटना में पत्नी और पुत्र घायल

Road Accident : लोरम मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में डाल्टेनगंज बिजली विभाग के जीएम सुनील कुमार की पत्नी बैजंती देवी और पुत्र सागर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया.

By Dipali Kumari | June 6, 2025 4:14 PM
an image

Road Accident | इटखोरी, विजय शर्मा : हजारीबाग रोड के लोरम मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में डाल्टेनगंज बिजली विभाग के जीएम सुनील कुमार की पत्नी बैजंती देवी और पुत्र सागर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. इस हादसे में बैजंती देवी के दोनों पैर और माथे पर गंभीर चोटें आयी है, जबकि उनके बेटे का एक हाथ फ्रेक्चर हो गया है.

जानवर को बचाने में हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार जीएम सुनील कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पूजा करने के लिए मां भद्रकाली मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान रोड पर जानवर को बचाने के दौरान उनकी गाड़ी पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के स्थानीय कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

लोरम मोड़ बन गया है दुर्घटना जोन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई सरकारी एम्बुलेंस नहीं होने के कारण घायलों को गैर सरकारी एम्बुलेंस से रांची लाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोरम मोड़ से खगरा तालाब तक दुर्घटना जोन बन गया है. इस रास्ते पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. अब तक कई हादसों में लोगों की जान भी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra: रथयात्रा पर भव्य होगा रांची का नजारा, प्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

रांची के सभी पुलिस स्टेशन और थाना प्रभारियों के नंबर एक क्लिक पर, अभी करें नोट और रहें सुरक्षित

Maiya Samman Yojana: रांची में लाभुकों के खाते में आये 2500 रुपये, अगर आपको नहीं मिला तो तुरंत करें ये काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version