6 अप्रैल को होगी पूर्णाहुति
सात दिवसीय सर्व कल्याण रुद्र महायज्ञ में आज जल यात्रा, पंचांग पूजन, मातृका पूजन, मंडप प्रवेश, संध्या आरती प्रखर प्रवक्ता स्वामी स्वामी सीताराम शरण जी महाराज द्वारा प्रवचन ,1 अप्रैल को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, ब्राह्मण पूजन, पाठ प्रारंभ, अरनी मंथन ,अग्नि देव आहवाहन, जलाधिवास, संध्या आरती एवं प्रवचन, 2 अप्रैल को पूजन के साथ-साथ संध्या आरती के बाद प्रवचन, 3 अप्रैल को दैनिक पूजन के साथ-साथ संध्या आरती के बाद प्रवचन, 4 अप्रैल को दैनिक पूजन के बाद संध्या आरती के साथ प्रवचन, 5 अप्रैल को महाआरती के साथ रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन एवं 6 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन होगा. उसके बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें भोजपुरी गायक आशीष यादव एवं खुशी कक्कर कार्यक्रम पेश करेंगे.
कलश यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
बड़कागांव में दोनों समुदायों के त्योहार को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार के निर्देशानुसार सीडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारी और दर्जनों सशस्त्र बल तैनात दिखे. सीडीपीओ पवन कुमार के साथ सीओ मनोज कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी नमेधारी रजक समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल जगह-जगह पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे. मौके पर मो सिराजुद्दीन, मोहम्मद इब्राहिम, सोनू इराकी सुमित दर्जनों मुस्लिम भाइयों ने शामिल सराहनीय भूमिका निभाई.
कलश यात्रा में महायज्ञ समिति के ये थे मौजूद
कलश यात्रा में महायज्ञ समिति के अध्यक्ष देवनारायण प्रसाद, शिव शंकर कुमार, नंदलाल महतो, अरुण कुमार, शीतल महतो, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, उमेश दांगी, संदीप कुशवाहा, रामनवमी महासमिति अध्यक्ष विवेक सोनी, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, खेमलाल महतो, जिप सदस्य सुनीता देवी, मुखिया राजदेव महतो आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष बने नरेंद्र सिजुई, गोविंद हेंब्रम बने सरायकेला अनुंमडल अध्यक्ष