बरही में साहू भवन का निर्माण होगा, कमेटी का गठन

बरही में साहू समाज की बैठक मंगलवार को हुई.

By VIKASH NATH | June 10, 2025 9:43 PM
an image

10हैज125में- भवन के लिए स्थल का जायजा लेते कमेटी के लोग बरही. बरही में साहू समाज की बैठक मंगलवार को हुई. जिसमें साहू भवन के निर्माण पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि नया साहू भवन का निर्माण जल्द कराया जायेगा. इसके लिए साहू भवन निर्माण समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पूर्व मुखिया दिनेश साहू, उपाध्यक्ष अनिल साहू, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, सचिव राजेश साव व सह सचिव शीतल साव को बनाया गया. कार्यकारिणी में मुकेश महतो, कुंदन साव, नागेंद्र साहू, लक्ष्मण साव, मोती साव, लोकनाथ साहू, अर्जुन साव व शुभम साव को शामिल किया गया. इसके अलावा संरक्षक मंडली अमित साहू, राजेश साहू, गोविंद साहू, सुरेश साहू, युवराज साहू, प्रदीप साव, भुनेश्वर साहू, बबलू साहू व सुनील साहू है. साहू भवन के निर्माण लिए बरही में पटना रोड में नहर के पास स्थल का चयन किया गया. यह भूमि साहू समाज की है. बैठक में मुखिया सुरेश साहू, अमित साहू, ब्रह्मदेव साहू, सीताराम साहू, सुशील कुमार, सुरेश साहू, जगदीश साहू, अजय साहू, विजय साहू, रीतलाल कुमार साहू, सोबरन साहू, परमेश्वर साव, लेखों साव, संतोष साव, सुखदेव साव, मनोज साहू, मनीष कुमार, उगर साव, रमेश कुमार, गंदौरी साहू मौजूद थे. बैठक के बाद सभी ने साहू भवन के लिए चयनित स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version