एलायंट एकेडमी की साक्षी सगुन जेइइ एडवांस में जिला टॉपर

एलायंट एकेडमी मटवारी की साक्षी सगुन ने जेइइ एडवांस में 787 ऑल इंडिया रैंक लाकर हजारीबाग जिला टॉपर बनी.

By PRAVEEN | June 2, 2025 9:21 PM
an image

हजारीबाग. एलायंट एकेडमी मटवारी की साक्षी सगुन ने जेइइ एडवांस में 787 ऑल इंडिया रैंक लाकर हजारीबाग जिला टॉपर बनी. संस्थान के 26 विद्यार्थी जइइ एडवांस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सात विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इसमें शेखर कुमार ऑल इंडिया रैंक 2245, मिट्ठू कुमार वर्मा 5810, धीरज 7002, आदित्य अंकुर 7485, आयुष 8413 और आर्यन ने 12902 रैंक हासिल किया. संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने सफल विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

जेइइ-एडवांस में अचीवर्स क्लासेस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

हजारीबाग. कालीबाड़ी रोड स्थित अचीवर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने जेइइ-एडवांस में बेहतर प्रदर्शन कर हजारीबाग का नाम रौशन किया है. इसमें इक्षु ने ऑल इंडिया रैंक 1004, ऋषभ 3382, सुगम ठाकुर 3896, रविकांत 5372, कुशाग्र 6193, ऋषिकांत 6586, हर्ष 7606, ईश्वर 11390, श्रुति 12113, प्रणय 13119, सुमंत 13541, सितांशु 17137, मयंक 17453, पावस 18003, शिखा 18871 व उत्सव ने 18978 रैंक हासिल किया है. इसके अलावा कुछ विद्यार्थी कैटेगरी में क्वालीफाइ किया हैं. इसमें रोहित, श्रीधर, काजल, अमन, कृपालु, आशीष, जाह्नवी, पल्लवी शामिल हैं. अचीवर्स के निदेशक अजय ठाकुर व अरविंद ठाकुर ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version