जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफल होनेवाली साक्षी को ग्रामीण बैंक ने किया सम्मानित

हज़ारीबाग की साक्षी सगुन (पिता कौशल कुमार सिंह) ने आईआईटी जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 787 प्राप्त कर हज़ारीबाग जिले का नाम रोशन किया.

By VIKASH NATH | June 10, 2025 9:50 PM
an image

शैक्षणिक ऋण की सुविधा देने की घोषणा 10हैज118में- साक्षी को सम्मानित करते जेआरजीबी के अधिकारी हज़ारीबाग. हज़ारीबाग की साक्षी सगुन (पिता कौशल कुमार सिंह) ने आईआईटी जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 787 प्राप्त कर हज़ारीबाग जिले का नाम रोशन किया. घर पहुंचने पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (जेआरजीबी), हज़ारीबाग क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखा कार्यालय की ओर से सम्मानित किया गया. साक्षी दसवीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल और 12वीं की पढ़ाई नेशनल पब्लिक स्कूल, न्यू एरिया, हज़ारीबाग से की है. कठिन परिश्रम, लगन और माता-पिता के सहयोग से उन्होंने देश के सर्वोच्च तकनीकी संस्थानों में से एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई में प्रवेश के लिए चयनित होकर पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है. जेआरजीबी के अधिकारियों ने साक्षी के इस सफलता पर घोषणा की है कि बैंक की ओर से साक्षी को चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर पंद्रह लाख रुपये तक की शैक्षणिक ऋण सुविधा प्रदान की जायेगी. मौके पर जेआरजीबी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक देवेंद्र कुमार, ऋण प्रबंधक सुमित सलूजा, जिला ऋण प्रबंधक प्रिया कुमारी, अनिशा कुमारी, पलवी कुमारी, प्रभु नारायण सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version