इंगुनिया में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन चौपारण. इंगुनिया में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचनकर्ता अवध किशोर द्विवेदी ने कहा शास्त्र कभी भी जातिवाद की शिक्षा नहीं देता है. यह कुछ स्वार्थी नेताओं की मानसिकता की उपज है, जो समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं. वाराणसी से आये द्विवेदी ने जातिवाद, भ्रूण हत्या, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, सनातन धर्म की शक्ति, समाज में फैलते ढोंग पाखंड जैसे ज्वलंत विषयों पर गहराई से अपनी बातों को रखा. उन्होंने युवाओं को सनातन धर्म की रक्षा के लिए जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया. यज्ञ समापन के दौरान भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, राजीव रंजन, कृष्ण कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुबोध सिंह, आशुतोष सिंह, रंजीत सिंह, दिलीप सिंह, लव कुमार चन्द्रवंशी, निकी सिंह, अंगद सिंह, शनि चंद्रवंशी , सुबोध ठाकुर, ठकुरी प्रजापति, सुजीत सिंह, सुदामा सिंह, नीलेश कुमार, राम लगन सिंह, रामबृक्ष सिंह, सीताराम सिंह, दिनेश शर्मा, सुनील चन्द्रवंशी, रामफल सिंह, राजकिशोर सिंह, महेश सिंह, अर्जुन सिंह, रामकृपाल सिंह, शशि भूषण सिंह, रामानंद पांडेय की भूमिका सराहनीय रही.
संबंधित खबर
और खबरें