महीनों से बंद पड़ा सर्विस रोड निर्माण

बरही शहरी इलाके में एनएच-31 (नया नंबर एनएच-20) का बरही चौक से लेकर जवाहर पहाड़ी तक लगभग दो किलोमीटर सिक्स लेन उच्च पथ के सर्विस लेन का निर्माण कार्य महीनों से बंद पड़ा हुआ है.

By PRAVEEN | May 18, 2025 8:50 PM
an image

बरही. बरही शहरी इलाके में एनएच-31 (नया नंबर एनएच-20) का बरही चौक से लेकर जवाहर पहाड़ी तक लगभग दो किलोमीटर सिक्स लेन उच्च पथ के सर्विस लेन का निर्माण कार्य महीनों से बंद पड़ा हुआ है. मुख्य सड़क तो पूरी हो गयी, पर सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. सर्विस रोड कहीं-कहीं व टुकड़े-टुकड़े में बना है. सर्विस लेन सड़क के निर्माण क्षेत्र के दायरे में अभी भी कई घर, मकान व दुकान मौजूद हैं. सर्विस रोड पूर्ण नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

घर मकान हटाये बिना सर्विस लेन पूरा नहीं हो सकेगा : एनएचएआइ अभियंता

एनएचएआइ अभियंता मुकेश सिंह ने बताया कि सर्विस लेन सड़क के निर्माण क्षेत्र के दायरे में पड़ने वाले घर, मकान व दुकान को जब तक हटाया नहीं जायेगा, तब तक सर्विस लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सकता है. इनके मालिक मुआवजा ले चुके हैं, पर ढांचा हटा नहीं रहे हैं.

सभी को मुआवजा मिलने तक नहीं हटेगा मकान : दुकानदार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version