: चतरा जिला में स्थित किसी मंदिर में गुपचुप तरीके से की थी शादी
बताया गया कि जब युवक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया, तब युवती ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, तब परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे और युवक के परिजनों को पूरी बात बतायी, लेकिन परिजनों ने संटू पर लगे सभी आरोप को गलत बताया. इसके बाद पीड़ित युवती मुफ्फसिल थाना पहुंची.
कई साक्ष्य पुलिस को सौंपा :
मंदिर में गुपचुप तरीके से की थी शादी :
थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि कुछ महीने पूर्व चतरा जिला में स्थित किसी मंदिर में युवती को आरोपी युवक और उसका जीजा ले गया. मंदिर में गुपचुप तरीके से आरोपी ने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया था. इधर, थाना में आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है