टाटीझरिया. प्रखंड के छोटा डहरभंगा के शिव मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना कर मूर्ति स्थापित की गयी. वहीं खंडित मूर्ति को बौधा डैम में प्रवाहित कर दिया गया. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि छोटा डहरभंगा में होने वाले श्री श्री 1008 श्री पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ की शुरुआत 17 अप्रैल को कलश जलयात्रा के साथ शुरू होगी. कलश यात्रा के बाद पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश, 18 अप्रैल को, अग्नि प्रकट, 19 अप्रैल को मंडप वेदी पूजन, हवन, अन्नाधिवास, 20 अप्रैल को घृत, पुष्प, मिष्ठान, फलाधिवास, नगर भ्रमण, शय्याधिवास, 21 अप्रैल को महास्नान, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा, हवन यज्ञ की पूर्णाहुति, कन्या पूजन, आरती, भंडारा का आयोजन होगा. महायज्ञ को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव ठाकुर, सचिव जगदीश यादव, सुनील साव, बबलू यादव, रवींद्र यादव, पंकज पांडेय, कन्हाय राम, अरुण रजक, जीवलाल साव, गोपाल, सुनील यादव, संजय साव, पिंटू साव, प्रमोद, तुलेश्वर, प्रकाश, रवींद्र, अजीत, महेश, मुकेश, राजेंद्र, तुलसी साव, चांदो साव, बिंदेश्वर, बृजमोहन आदि सदस्य सक्रिय हैं.
संबंधित खबर
और खबरें