बड़कागांव. प्रखंड के हरली और चेपकला पंचायत के शिव मंदिर में मंडा पूजा शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुई. शुक्रवार शाम मेला शुरू हुआ था, जिसका उद्घाटन विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया. विधायक ने कहा कि मंडा मेला हमारे झारखंड की संस्कृति को दर्शाता है. मंडा मेला में चेपकला पंचायत के मुखिया अनिकेत नायक सहित कई शिव भक्त 51 फीट ऊंचे लट्ठे से झूलते हुए पुष्प वर्षा की. महिलाएं आंचल फैलाकर फूल को लपकने का प्रयास किया. मान्यता है कि फूल को घर में रखने से सुख, शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके पूर्व शुक्रवार की देर रात शिव भक्त माथे पर कलश लेकर दहकते हुए अंगारों में नंगे पांव चलकर भक्ति व आस्था का परिचय दिया. वहीं, रात में छऊ नृत्य एवं भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. मेले में बच्चों के लिए कई तरह के झूले लगाये गये थे. मौके पर मुखिया कविता देवी, संदीप कुशवाह, सोहनलाल मेहता, मुकुटधारी महतो, उपेंद्र महतो, उपेंद्र प्रसाद, महेंद्र महतो समेत कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें