केरेडारी. बुंडू बिरहोर टंडा में अभावग्रस्त जीवन बसर कर रहे आदिम जनजाति बिरहोर के सूचना मिलने के बाद बीडीओ विवेक कुमार टीम के साथ बुंडू बिरहोर टंडा पहुंचे. वहां शिविर लगा का आयोजन किया गया. शिविर में पता चला कि टोले के 30 बिरहोरों के पास आधार कार्ड नहीं है, जिसके कारण राशन कार्ड के लिए इ-केवाइसी नहीं हो सका. बीडीओ ने राशन कार्ड में इ-केवाइसी के लिए सर्वेक्षण कार्य तथा जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की. केरेडारी चिकित्सा पदाधिकारी नफीस अंजुम ने बताया कि पिछले छह माह से बीमार मीना बिरहोरीन को केरेडारी में प्राथमिक इलाज के बाद शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया. उसके दोनों पैरों में दर्द और कमर में तकलीफ थी. इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा, पंचायत सचिव बुंडू बृज किशोर महतो, मुखिया तुलसी तुरी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता मिथिलेश कुमार, कृष्णकांत महतो, ऑपरेटर बसंत कुमार, पंचायत स्वयंसेवक राजेश साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें