बड़कागांव के नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी के विजय जुलूस पर पथराव, स्थिति नियंत्रण में
हजारीबाग जिले की बड़कागांव विधानसभा से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी के विजय जुलूस पर पथराव की सूचना है. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है.
By Guru Swarup Mishra | November 24, 2024 10:42 PM
बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर: हजारीबाग जिले की बड़कागांव विधानसभा सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी के विजय जुलूस पर पथराव की सूचना है. बादम राजा किला के पास पथराव की खबर है. जानकारी मिलते ही बड़कागांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
स्थिति नियंत्रण में
बड़कागांव पुलिस को जैसे ही बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी के विजय जुलूस पर पथराव की जानकारी मिली, वैसे ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शांति व्यवस्था कायम की. फिलहाल स्थिति काबू में है.
जुलूस निकाल रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता
विजय जुलूस में साउंड बॉक्सवाली गाड़ी आगे चल रही थी. इसी दौरान बादम राजा किला के विवाद हो गया. इससे लोग आक्रोशित हो गए. थोड़ी देर के लिए मामला शांत हो गया था, परंतु शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं के अनुसार जुलूस कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला जा रहा था. उस वक्त रोशन लाल चौधरी घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर बस स्टैंड के पास थे.