सुल्ताना की टीम बनी आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता

कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव में आयोजित प्रखंड स्तरीय आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सुल्ताना और बानादाग की टीम के बीच खेला गया.

By PRAVEEN | June 8, 2025 8:57 PM
an image

हजारीबाग. कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव में आयोजित प्रखंड स्तरीय आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सुल्ताना और बानादाग की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्ताना की टीम ने 12 ओवर में 135 रन बनाये. जवाबी पारी में बानादाग की टीम 12 ओवर में 120 रन ही बना पायी और इस तरह सुल्ताना की टीम 15 रन से विजेता रही. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रिकेट खेल के प्रति लोगों का उत्साह और जुनून देखा जा रहा है. सांसद ने ऐसे आयोजन के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. विजेता टीम को 10 हजार नकद व शील्ड तथा उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का खिताब सुल्ताना के सलीम को मिला. बेस्ट बॉलर के लिए सुनील कुमार, बेस्ट बैट्समैन के लिए मो इकबाल, बेस्ट फील्डर के लिए मो समीर, फेयर प्ले अवॉर्ड रमेश व मैन ऑफ द सीरीज मो आफताब को मिला. मौके पर राजेश गुप्ता, आयोजन समिति के आनंद राणा, इंद्रनारायण कुशवाहा, अजय कुमार साहू, रंजन चौधरी, मुखिया परमेश्वर गोप, अशोक यादव, सागर कुमार, शेखर सिन्हा, विनोद प्रसाद, राजेंद्र यादव, मुकेश कुमार, धीरज राणा, भुनेश्वर कुशवाहा, साबिर आलम, मो अफताब, मनोज कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version