ट्रैक्टर सवार मजदूर की मौत
हादसे में जान गंवाने वाला मजदूर ट्रैक्टर में सवार होकर मजदूरी करने जा रहे था. मृतक की पहचान कटकमसांडी डांड गांव के 30 वर्षीय राजेश राम के रूप में की गयी है. वहीं, घायलों में मोरांगी के रामू राम और कृष्णा राम शामिल हैं. हालांकि, हादसे में सुमो विक्टा पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. वहीं, हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण सड़क जाम करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुणाल किशोर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क जाम नहीं होने दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम का प्रयास
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुमो विक्टा में सवार हुरहूरू पतरातू के लोग रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इसी बीच एक अज्ञात ट्रेलर ने सुमो विक्टा को पीछे से धक्का मार दिया. इस पर सुमो विक्टा से आगे चल रहे ट्रैक्टर को धक्का लग गया. घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. दोनो घायलों को इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें Palamu News: आग में जलकर खाक हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति का नुकसान
क्षतिग्रस्त वाहन जब्त
इधर, दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क पर पड़े होने से जाम लग गया. ऐसे में हजारीबाग से परीक्षा देने रांची जा रहे कई परीक्षार्थी जाम में फंस गये. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. थाना प्रभारी, मोरांगी के पूर्व मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, समाज सेवी रोहित राम समेत कई लोगो नें सड़क में जाम नहीं लगने दिया. सभी विद्यार्थियों के जाम में फंसे वाहन को निकलवाकर भेजा गया. पुलिस क्षतिग्रस्त सुमो विक्टा को जब्त कर थाना ले गई.
इसे भी पढ़ें
Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे
मां छिन्नमस्तिका के दरबार पहुंचीं मुख्य सचिव अलका तिवारी, राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की
रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल