: दो हजार प्रधानमंत्री आवास नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बनाये जायेंगे.
14 स्थानों पर लगेंगे शिविर :
नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के 14 मुहल्लों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर शिविर लगाये जायेंगे. यह शिविर 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा. शिविर में पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 21 अप्रैल को वार्ड एक, तीन, चार का शिविर वार्ड विकास केंद्र नूरा में, पांच, छह, सात, आठ का शिविर वार्ड विकास केंद्र दीपूगढ़ा, वार्ड नौ, 10, 11, 12 का शिविर देवांगना चौक में लगाया जायेगा. 22 अप्रैल को वार्ड 13, 15, 16 के लिए हेमिलटन स्कूल ग्वालटोली चौक, वार्ड 14, 17 का अन्नदा स्कूल, वार्ड दो, 20, 21, 22 का शिविर पशु चिकित्सालय में आयोजित होगा. 23 अप्रैल को वार्ड 18, 19 का आरइओ कार्यालय इंद्रपुरी चौक, वार्ड 23, 24 का कदमा टू नावाटांड़ और वार्ड 25, 26 का कुम्हारटोली पारनाला में शिविर लगेगा. 24 अप्रैल को वार्ड 27, 28 का बिहारी गर्ल्स स्कूल, वार्ड 29, 30 का हरि नगर और वार्ड 31, 32 का शिविर खिरगांव मोमिन स्कूल में लगेगा. 25 अप्रैल को वार्ड 35, 36 का वार्ड विकास केंद्र हुरहुरू और वार्ड 33, 34 का सिरसी भुईयां टोली में शिविर लगेगा.किन-किन कागजात की जरूरत
:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है