शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूरी होगी : डीसी

हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें शिक्षकों की प्रोन्नति समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी.

By PRAVEEN | June 6, 2025 9:21 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें शिक्षकों की प्रोन्नति समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि ग्रेड दो और ग्रेड चार में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जायेगा, ताकि योग्य शिक्षकों को समय पर लाभ मिल सके. बैठक में एकल विद्यालय, विभागीय कार्रवाई तथा माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण में भाग न लेने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया. वर्ष 2024-25 के नामांकन को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें दारू, पदमा और बड़कागांव प्रखंड में घटे नामांकन पर चिंता जतायी गयी और इन क्षेत्रों में विशेष अनुश्रवण का आदेश दिया गया. जीइआर (सकल नामांकन अनुपात) और ट्रांजिशन दर (एक शैक्षणिक स्तर से दूसरे में बदलाव) पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जहां ट्रांजिशन कम है, उन विद्यालयों को चिन्हित किया जाये. समीक्षा के क्रम में बरही प्रखंड के पांच विद्यालयों का विशेष अनुश्रवण करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित प्रोजेक्ट रेगुलर असेसमेंट फॉर इंप्रूवमेंट लर्निंग (आरएआइएल) जांच परीक्षा की सूक्ष्म मॉनिटरिंग और खराब परिणाम वाले विषयों पर विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र आवासीय विद्यालय, बनाहापा के विद्यार्थियों की साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच के लिए सिविल सर्जन को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के अलावा जिला कार्यक्रम एवं सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version