मंदिर विकास को मिलेगी नयी दिशा, हुए कई अहम निर्णय

हजारीबाग स्थित राधाकृष्ण पंचमंदिर न्यास समिति की बैठक सोमवार को मंदिर परिसर में हुई. यह न्यास समिति झारखंड सरकार की अधिसूचना के तहत झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड की पहल पर गठित की गयी है.

By PRAVEEN | June 2, 2025 9:10 PM
feature

हजारीबाग. हजारीबाग स्थित राधाकृष्ण पंचमंदिर न्यास समिति की बैठक सोमवार को मंदिर परिसर में हुई. यह न्यास समिति झारखंड सरकार की अधिसूचना के तहत झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड की पहल पर गठित की गयी है. बैठक में ट्रस्ट के नाम से बैंक खाता खुलवाने, मंदिर निर्माणकर्ता मैदा कुंवरी की स्मृति में शिलापट्ट लगवाने और उसमें मंदिर का इतिहास अंकित कराने का निर्णय लिया गया. इस सभी कार्यों पर आने वाला खर्च ट्रस्ट के सदस्य वहन करेंगे. परिसर में निःशुल्क शुद्ध पेयजल मशीन लगाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी और स्थान निर्धारित कर दिया गया. साथ ही मैदा कुंवरी की स्मृति में स्मारक स्तंभ के लिए स्थान का भी चयन किया गया. इसके अतिरिक्त मंदिर में दान पेटी लगाने, ट्रस्ट का स्वयं का कार्यालय स्थापित करने और मंदिर से जुड़ाव बढ़ाने के लिए आमंत्रित सदस्यों की 21 सदस्यीय समिति का गठन किया गया. इस समिति में सांसद मनीष जायसवाल, विधायक प्रदीप प्रसाद, विधायक मनोज यादव, पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव, समाजसेवी शेफाली गुप्ता, विजय कुमार, राकेश रंजन, मनोज गुप्ता, कृष्णा राम ठाकुर, सुमेर सेठी, सोनल सिन्हा, विकास जोशी, संजय कुमार गुप्ता, मोहन लाल गुप्ता, रोहित खंडेलवाल, राजकुमार टोंज्या, श्रवण अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार सिंह को शामिल किया गया है. साथ ही तीन अधिवक्ताओं भैया नवनेश, विपुल ठाकुर और राणा राहुल प्रताप सिंह को ट्रस्ट का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया. बैठक के पहले मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. बैठक की अध्यक्षता अजय गुप्ता एवं संचालन विजय केसरी ने किया. इस अवसर पर मनोज गुप्ता, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नीलेंदु जयपुरियार, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, जयप्रकाश पासवान, शारदा रंजन दुबे और आनंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version