दारू. थाना क्षेत्र के झुमरा डिपो चौक के जोनिहया मोड़ के पास एनएच-522 के किनारे स्थित एक कुएं से गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला. शव हजारीबाग कॉर्पोरेट कॉलोनी हुरहुरु निवासी चंदन कुमार (25 वर्ष, पिता स्व राजू यादव) का था. इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई मुकेश यादव ने बताया कि 25 जून को चंदन के साथ सोना पहाड़ी पूजा करने गया था. लौटते समय झुमरा डिपो चौक के समीप दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों से बकझक हो गयी. जिसके बाद भीड़ बढ़ने लगी. इसी क्रम में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के दौरान वह झुमरा की ओर भाग गया जबकि चंदन दूसरी ओर भाग निकला. कुछ समय बाद जब चंदन को फोन लगाया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. उसके बाद खोजबीन करने पर उसका कुछ पता नहीं चला. तब परिजनों को इसकी सूचना दी. गुरुवार की सुबह जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो कुएं में दो चप्पल दिखी. जिसकी पहचान मृतक की मां ने चंदन के चप्पल के रूप में की. इधर, सूचना मिलते ही दारू थाना प्रभारी शफीक खान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे झगड़े की आवाज आ रही थीं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें