जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी गुहार

समाहरणालय सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | May 27, 2025 11:44 PM
an image

27हैज114में- जनता दरबार में पहुंचे फरियादी हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त के निर्देश पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी जनशिकायत कोषांग निवेदिता राय ने जनता दरबार का संचालन किया. जनता दरबार में लगभग एक दर्जन फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये. जिनमें कटकमसांडी के अंजुम प्रवीन ने भूमि पर जबरन चहारदीवारी करने, चौपारण मचला की सुलोचना भारती ने आंगनबाड़ी ठेकेदार पर फर्जी कार्य करने, बड़कागांव के लखन महतो ने कोल कंपनी से भू-मुआवजा दिलाने, पदमा के संजय प्रसाद मेहता ने सेविका के प्रमाण पत्र की जांच करने, केरेडारी के राजू राम लोहरा ने जनजाति प्रमाण पत्र बनाने, दारू की अनिता कुमारी ने रोजगार से जोड़ने, पदमा की सावो देवी ने शौचालय लाभ से जोड़ने संबंधी आवेदन देकर इसके समाधान की गुहार लगायी है. सभी आवेदकों के समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों के पास त्वरित कार्रवाई करने के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version