केंद्र की नीतियों से देश बेहाल

भाकपा के 21वें शाखा सम्मेलन में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा

By SUNIL PRASAD | August 3, 2025 9:38 PM
an image

हजारीबाग. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 21वां शाखा सम्मेलन रविवार को लुपुंग गांव में हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के कारण देश की स्थिति खराब हो गयी है. बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. सरकारी उपक्रमों का तेजी से निजीकरण हो रहा है. भूमि अधिग्रहण जैसे-तैसे किया जा रहा है. झारखंड में बीते 25 वर्षों में न तो विस्थापन नीति बनी है और न ही नियोजन नीति. विस्थापन आयोग का गठन तक नहीं हुआ है. इससे पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड रामनरेश कुमार, गिरिडीह के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ मजदूर नेता कामरेड ओमीलाल आजाद और माले के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता बालेश्वर मेहता ने की. सम्मेलन में जिला सहसचिव निजाम अंसारी, महेंद्र राम, बालेश्वर मेहता, श्रीकांत मेहता आदि मौजूद थे.

भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन

सम्मेलन में सर्वसम्मति से कुंजल साव को शाखा सचिव और प्रभु बैठा व सोहर राम को सहायक सचिव चुना गया. 12 प्रतिनिधियों का चयन अंचल सम्मेलन के लिए किया गया. कटकमसांडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष सितंबर माह में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version