हजारीबाग. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 21वां शाखा सम्मेलन रविवार को लुपुंग गांव में हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के कारण देश की स्थिति खराब हो गयी है. बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. सरकारी उपक्रमों का तेजी से निजीकरण हो रहा है. भूमि अधिग्रहण जैसे-तैसे किया जा रहा है. झारखंड में बीते 25 वर्षों में न तो विस्थापन नीति बनी है और न ही नियोजन नीति. विस्थापन आयोग का गठन तक नहीं हुआ है. इससे पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड रामनरेश कुमार, गिरिडीह के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ मजदूर नेता कामरेड ओमीलाल आजाद और माले के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता बालेश्वर मेहता ने की. सम्मेलन में जिला सहसचिव निजाम अंसारी, महेंद्र राम, बालेश्वर मेहता, श्रीकांत मेहता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें