सांसद मनीष जायसवाल ने विस्थापितों का मुद्दा संसद में उठाया

उन्होंने सरकार से मांग की है कि हजारीबाग में सीसीएल और एनटीपीसी दोनों कंपनियों में विस्थापितों को स्थायी रोजगार मिले.

By SALLAHUDDIN | March 13, 2025 6:38 PM
an image

हजारीबाग. सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा के बजट सत्र में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विस्थापितों का मुद्दा संसद में उठाया. सांसद ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में वर्षों से कोयला एवं ऊर्जा परियोजनाओं के कारण हजारों परिवार विस्थापित हुआ है. लेकिन आज भी यह परिवार अपने अधिकारों और न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि हजारीबाग में सीसीएल और एनटीपीसी दोनों कंपनियों में विस्थापितों को स्थायी रोजगार मिले. अधिग्रहित भूमि का मुआवजा आज भी पुराने दर पर दिया जा रहा है. श्री जायसवाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों को 20 लाख से बढ़ा कर 40 लाख प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए, ताकि वे अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें. ⁠वर्तमान नीति के अनुसार केवल 2016 तक विस्थापित हुए परिवारों को ही विस्थापन नीति का लाभ मिल रहा है. इस कटऑफ तिथि को समाप्त कर सभी पात्र परिवारों को पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version