बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड और आसपास के क्षेत्र में मौसम के बदलाव से लोगों की सेहत बिगड़ रही है. तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. कम इम्यूनिटी वाले लोग सर्दी और खांसी की चपेट में आ रहे हैं. पिछले सप्ताह बेमौसम बारिश और गर्म-सर्द हवाओं के कारण कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. बड़कागांव, सांढ, बिश्रामपुर, नयाटांड़, गोसाई बलिया, बादम, हरली, गोंदलपुरा, अंबाजीत, महुगायी खुर्द, चंदोल, सिंदवारी, सोनबरसा, सीकरी, सिरमा समेत अन्य क्षेत्रों में सर्दी, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या लगभग 45 फीसदी बढ़ गयी है. सरकारी अस्पताल, निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम में मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें