पांच हजार की आबादी प्रभावित, डेढ़ वर्ष पूर्व ही बनी थी सड़क
By SUNIL PRASAD | July 30, 2025 10:57 PM
कटकमसांडी. प्रखंड अंतर्गत बेस पंचायत के मरहंद गांव की एक सरकारी सड़क को 29 जुलाई की रात अज्ञात लोगों द्वारा करीब तीन सौ मीटर तक तोड़ दिये जाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य रात के सन्नाटे में किया गया है ताकि विरोध से बचा जा सके. उक्त सड़क का निर्माण आरइओ विभाग से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था. सड़क मरहंद गांव के पुल से मंदिर तक लगभग तोड़ा गयी है. इससे वेश, रेशाम, फतहा, पुंदरी, बड़कागांव, डेमोटांड, खपरियावा और वन्हा जैसे एक दर्जन गांवों का आवागमन ठप हो गया है. करीब पांच हजार की आबादी प्रभावित हुई है.
संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी नहीं है : कार्यपालक अभियंता
इस संबंध में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालक अभियंता बाल किशोर किस्कू ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी मिलने पर जांच की जायेगी.
क्या कहते हैं मुखिया
सीओ-बीडीओ ने कहा, जांच की जायेगी
सीओ विजय कुमार महतो ने कहा कि लिखित आवेदन आने के बाद जांच की जायेगी. बीडीओ शिव बालक कुमार ने फोन पर बताया कि वे दिल्ली में हैं और मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे. वहीं थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई सूचना नहीं है, लेकिन मामले की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है