बड़कागांव. बड़कागांव कोयलांचल क्षेत्र के पंदनवाटांड़ स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है. यहां 15 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. स्कूल में पहले दो शिक्षक (रामदुलार साव व बालदेव साव) पदस्थापित थे, लेकिन किसी मामले को लेकर 29 मार्च से रामदुलार साव हजारीबाग सेंट्रल जेल में बंद हैं. इस वजह से सहायक अध्यापक बलदेव साव के भरोसे विद्यालय में पठन-पाठन और मध्याह्न भोजन चल रहा है. विद्यालय में एक शिक्षक रहने से पठन-पाठन के अलावा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने में परेशानी होती है. विद्यालय में 15 वित्त आयोग द्वारा एक साल पहले जलमीनार लगायी गयी थी, लेकन उसमें पानी नहीं आ रहा है. ऐसे में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए चापानल से पानी लाना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें