हजारीबाग. चपवा-भेलवारा मार्ग पर सदर प्रखंड के चपवा गांव में सड़क किनारे लगे बांस टूट कर झुक गये हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. भंडारी दाना फैक्ट्री के मोड़ के पास स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार दोपहिया वाहन तो किसी तरह निकल जा रहे हैं, लेकिन चार पहिया और बड़े वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तीन दिन बीत जाने के बावजूद वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. खतियानी परिवार के महासचिव मो हकीम ने कहा कि विभाग की यह लापरवाही कभी भी किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकती है. उन्होंने वन विभाग से मांग की कि तत्काल झुके और टूटे हुए बांसों की छंटाई कर सड़क को साफ किया जाये, ताकि आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सके. ग्रामीणों में वन विभाग की उदासीनता को लेकर नाराजगी है.
संबंधित खबर
और खबरें