बड़कागांव. बड़कागांव थाना से एक किलोमीटर दूर स्थित शंकर औषधालय और बड़कागांव पोस्ट ऑफिस से 40,000 रुपये नकद सहित कई दस्तावेज की चोरी हो गये. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. घटना 11 मई को रात एक बजे की बतायी जाती है. इस संबंध में शंकर औषधालय के अरुण कुमार ने बड़कागांव थाना में आवेदन दिया. बड़कागांव पुलिस जांच में जुट गयी है. सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. अरुण कुमार ने बताया कि 11 मई की रात को अज्ञात चोरों ने उनकी औषधि दुकान से 40,000 रुपये नकद चुरा लिया है. इसके अलावा दुकान की वायरिंग को क्षतिग्रस्त कर सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया. दुकान के बगल में स्थित पोस्ट ऑफिस से भी चोरों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ सामान की चोरी कर ली है. पोस्ट ऑफिस बंद होने के कारण चोरी हुए सामान का पूरा ब्योरा उपलब्ध नहीं हो सका. चोरी की फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें