हजारीबाग. हजारीबाग शहरी क्षेत्र में चोरों के आतंक से व्यवसायी परेशान हैं. नौ मई की देर रात शहर के चार दुकानों में चोरी की वारदात हुई है. चोरी करते हुए एक आरोपी को दुकानदारों ने पकड़ कर सदर पुलिस को सौंप दिया है. पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर सदर पुलिस छापामारी कर चोरी हुए एक जेनरेटर को बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी कानी बाजार मुहल्ला का रहनेवाला है. वहीं फरार तीन आरोपी मटवारी व अन्य मुहल्ले के हैं. आरोपी ने पुलिस को तीनों आरोपियों का नाम और पता बताया है, जिसके आधार पर पुलिस छापामारी कर रही है. चोरी की पहली घटना पंचमंदिर के पास स्थित लड्डु अग्रवाल की दुकान में हुई. इस दुकान से कई सामग्री चोरी हुई है. दूसरी घटना इसी मुहल्ले में पंकज अग्रवाल की दुकान में हुई. इस दुकान से पांच बार सामान को चुरा कर बाहर छिपाया गया था. छठी बार जब दुकान में चोरी करने पहुंचे, तो दुकानदार जाग गये. उन्होंने दूसरे दुकानदारों को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद सभी दुकानदारों ने मिलकर एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य फरार हो गये. तीसरी घटना बड़म बाजार जैन मंदिर के समीप स्थित सावर महेश्वरी की दुकान में हुई. यहाँ चोर दुकान में घुसने के लिए वेंटिलेटर को तोड़ रहे थे. आवाज सुन कर दुकान मालिक जाग गये. शोर मचाने पर सभी आरोपी फरार हो गये. चौथी घटना खिरगांव पटेल नगर की एक दुकान में हुई. यहाँ हजारों रुपये का सामान चोरी हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें