आंगो थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी से की शिकायत, कहा
हजारीबाग. चुरचू प्रखंड के आंगो गोंदलवार गांव के दर्जनों महिला पुरुष आंगो थाना प्रभारी के क्रिया कलाप को लेकर मंगलवार को एसपी से शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि आंगो थाना प्रभारी झूठे उग्रवादी केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. इससे पूरा गांव डरा हुआ है. ग्रामीण सुखदेव हेंब्रम व शिवलाल मरांडी ने कहा कि मेरे गांव में 12.31 एकड़ जिरात जमीन है. कुछ लोग इस जमीन को हथियाना चाह रहे हैं. जबकि इस जमीन पर गांव के 108 लोग कई पुश्तों से खेती करते आ रहे हैं. पिछले दिनों इस जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा चहारदीवारी का काम कर रहे थे. इसी का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया. चहारदीवारी रोकने को लेकर थाना प्रभारी हमलोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं और ग्रामीणों पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है