बरकट्ठा. एनजीटी की रोक के बावजूद बालू का अवैध परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी के नेतृत्व में चलकुशा थाना पुलिस ने ग्राम पलमा मोड़ के पास से शुक्रवार की रात बालू लदे तीन टीपर गाड़ी को पकड़ा. थाना प्रभारी चितरंजन प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि बराकर नदी से बालू लादकर कुछ वाहन निकल रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालू लादकर आ रहे तीनों टीपर को पलमा मोड़ के पास पकड़ लिया. इस बाबत चलकुशा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें