चौपारण. प्रखंड के चक्रसार गांव में संचालित जागृति महिला मंडल की दर्जनों महिलाएं सोमवार को ग्रुप के सदस्य द्वारा पैसा उठाकर जमा नहीं करने के मामले को लेकर थाना पहुंचीं. इस संबंध में महिला मंडल की अध्यक्ष अख्तरी खातून ने आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया कि गांव में 21 सदस्यीय महिलाएं जागृति महिला मंडल चलाती हैं. ग्रुप के नियमानुसार जरूरत पड़ने पर सदस्यों के बीच पैसा का लेन-देन होता है. इसी ग्रुप में सहुदा खातून, पति मो सुलेमान भी एक सदस्य हैं. सहुदा ने अपनी बेटी का इलाज करवाने के नाम पर 15 अप्रैल 2022 और 6 जून 2023 को अलग-अलग तिथियों में ग्रुप से एक लाख दो हजार रुपये उठाया था, जिसका ग्रुप के रजिस्टर पर हस्ताक्षर है. पैसा उठाने के बाद वह न तो ग्रुप की मासिक बैठक में आ रही है और न ही लिया हुआ पैसा वापस करने का नाम ले रही हैं. मांगने पर बार-बार अगले महीने देंगे यह कहकर टाल-मटोल करने लगीं. जब महिलाएं पैसा लौटाने की बात करने के लिए उनके घर पहुंचीं, तो सहुदा पैसा नहीं लौटाने की बात कहकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने लगी. ग्रुप की सचिव लीना सिन्हा ने कहा कि हम लोग घर के खर्च में कटौती कर ग्रुप में उक्त राशि को जमा करते हैं, ताकि आपत्ति-विपत्ति में साहूकारों के पास न जाना पड़े. इस संबंध में थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि आवेदन आया है. जिस महिला पर ग्रुप से पैसा लेकर जमा नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है, उससे पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है. दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें