लैंग्वेज लैब प्रयोगशाला : पहले बैच के प्रशिक्षण पूरा, दूसरे बैच का प्रशिक्षण आज से

जिले के चार सीबीएसई आधारित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं 19 आदर्श स्कूलों में स्थापित लैंग्वेज लैब प्रयोगशाला के संचालन को लेकर शिक्षकों के पहले एक बैच का प्रशिक्षण सात जुलाई को पूरा हुआ.

By VIKASH NATH | July 8, 2025 4:05 PM
feature

8हैज1में- शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जहां शिक्षक ले रहे हैं प्रशिक्षण हजारीबाग. जिले के चार सीबीएसई आधारित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं 19 आदर्श स्कूलों में स्थापित लैंग्वेज लैब प्रयोगशाला के संचालन को लेकर शिक्षकों के पहले एक बैच का प्रशिक्षण सात जुलाई को पूरा हुआ. दूसरा बैच नौ जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगा. वहीं अंतिम व तीसरा बैच 18 से 25 जुलाई तक चलेगा. हजारीबाग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पांच बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें दो बैच (चौथा एवं पांचवां) में रामगढ़ जिले के शिक्षक शामिल होंगे. रामगढ़ के लिए चौथा बैच 27 जुलाई से दो अगस्त तक एवं अंतिम पांचवां बैच चार से 11 अगस्त तक पूरा किया जायेगा. बता दें कि एक बैच में लगभग 60 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रत्येक बैच के शिक्षकों को सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मिल रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने-अपने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं आदर्श स्कूलों में लैंग्वेज लैब प्रयोगशाला को बेहतर तरीके से संचालन करने में मददगार बनेंगे. शिक्षकों की मदद से कक्षा छह से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी लैंग्वेज लैब का सहारा लेकर अंग्रेजी, संस्कृत सहित अन्य कई भाषाई ज्ञान को बढ़ायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version