जनप्रतिनिधि ने कहा वोट नहीं मिला था, नहीं मिलेगा ट्रांसफार्मर
टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के होलंग गांव के लोग महीने भर से अंधेरे में रह रहे थे. बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ रहा था. ट्रांसफार्मर खराब होने और उसको बदलने की सूचना जनप्रतिनिधि व बिजली विभाग को कई बार दी गयी. कोई कार्रवाई नही होने के बाद ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए चंदा इकट्ठा कर ठेकेदार से ट्रांसफार्मर खरीद कर लगाया. ग्रामीण महादेव महतो, विवेक, अविनाश सिंह, रामाशंकर प्रसाद सिंह, अर्जुन महतो, सुनील कुमार पटेल, केदार महतो, सुरेश महतो, मंगल महतो, तुलसी महतो, महेंद्र, सिकंदर, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सूरज कुमार, संदीप सिंह ने बताया कि गांव का ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की. लेकिन महीने भर के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया तो कह दिया गया की होलंग से वोट नहीं मिला था. ट्रांसफॉर्मर नहीं मिलेगा. इसके बाद सभी ग्रामीण मजबूर होकर प्रत्येक घरों से 1200-1200 रुपया का चंदा जमा करके ठेकेदार से 100 केवी का ट्रांसफार्मर खरीदा. बुधवार को इसका उदघाटन गांव के 80 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति से कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है