होलंग के ग्रामीणों ने प्रत्येक घर से 1200 रुपया चंदा करके लगाया ट्रांसफार्मर

प्रखंड क्षेत्र के होलंग गांव के लोग महीने भर से अंधेरे में रह रहे थे. बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ रहा था.

By VIKASH NATH | May 20, 2025 10:55 PM
feature

जनप्रतिनिधि ने कहा वोट नहीं मिला था, नहीं मिलेगा ट्रांसफार्मर

टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के होलंग गांव के लोग महीने भर से अंधेरे में रह रहे थे. बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ रहा था. ट्रांसफार्मर खराब होने और उसको बदलने की सूचना जनप्रतिनिधि व बिजली विभाग को कई बार दी गयी. कोई कार्रवाई नही होने के बाद ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए चंदा इकट्ठा कर ठेकेदार से ट्रांसफार्मर खरीद कर लगाया. ग्रामीण महादेव महतो, विवेक, अविनाश सिंह, रामाशंकर प्रसाद सिंह, अर्जुन महतो, सुनील कुमार पटेल, केदार महतो, सुरेश महतो, मंगल महतो, तुलसी महतो, महेंद्र, सिकंदर, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सूरज कुमार, संदीप सिंह ने बताया कि गांव का ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की. लेकिन महीने भर के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया तो कह दिया गया की होलंग से वोट नहीं मिला था. ट्रांसफॉर्मर नहीं मिलेगा. इसके बाद सभी ग्रामीण मजबूर होकर प्रत्येक घरों से 1200-1200 रुपया का चंदा जमा करके ठेकेदार से 100 केवी का ट्रांसफार्मर खरीदा. बुधवार को इसका उदघाटन गांव के 80 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति से कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version