पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या व लूट के फरार दो अपराधी गिरफ्तार

इचाक थाना क्षेत्र के सालपर्णी पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर 14 लाख रुपये लूट के मामले के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By VIKASH NATH | May 27, 2025 11:36 PM
an image

पकडे गये अपराधी व्यापारियों से लूटपाट करने की योजना में थे मैनेजर की हत्या में इस्तेमाल हथियार व अन्य सामान जब्त 27हैज110मे- पकडे गये आरोपियों की जानकारी देते एसपी व अन्य 27हैज111में- बरामद हथियार हजारीबाग. इचाक थाना क्षेत्र के सालपर्णी पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर 14 लाख रुपये लूट के मामले के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य सामान जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखा गांव के शिव कुमार उर्फ शिया (पिता महेश कुमार) एवं चतरा जिला के सदर थाना क्षेत्र नगवां के राहुल कुमार उर्फ रॉकी (पिता स्व दिवाकर रविदास) है. आरोपियों के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक मैगजीन, तीन कारतूस, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल जब्त हुआ है. वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये दोनों आरोपी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि डांड़ बाजार से आने जाने वाले व्यापारियों से लूटपाट की योजना अपराधियों की है. इसके आधार पर मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व मे छापामारी दल गठित किया गया. छापामारी दल ने इचाक थाना क्षेत्र के कई मार्गों में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक रड़िया मोड़ पर पहुंचे. वहां पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस कर्मियों ने दोनों आरोपियों को खदेड़कर दबोच लिया. तलाशी लेने पर एक पिस्टल, मैगजीन व अन्य सामान मिला. दोनों से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने नाम व पते की जानकारी दी. पकड़े गये आरोपियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या का खुलासा किया एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि इचाक स्थित सालपर्णी इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास को गोली मारकर हत्या कर 14 लाख रुपये लूटे थे. यह घटना 15 अप्रैल 2025 को सिझुआ के पास हुई थी. पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या व लूट मामले को लेकर पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी. छापाामारी दल में मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, इंस्पेक्टर मो शाहिद रजा, इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत कई सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version