दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
सदर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में दो मामलों में त्वरित कार्रवाई कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. दोनों मामलों में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
By PRAVEEN | May 11, 2025 9:37 PM
हजारीबाग. सदर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में दो मामलों में त्वरित कार्रवाई कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. दोनों मामलों में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. सदर थाना कांड संख्या 136/25 के तहत एक व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त राजू कुमार (पिता बिनोद राम, निवासी कुम्हार टोली) को गिरफ्तार कर लिया. चोरी का सामान भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. वहीं सदर थाना कांड संख्या 485/20 के तहत दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त दानिश मालिक उर्फ जाजी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार की तत्परता के साथ अपराधियों पर शिकंजा कसा जायेगा.
साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार
हजारीबाग. साइबर क्राइम थाना ने बोकारो नावाडीह निवासी अमित कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 34 पासबुक, 50 एटीएम, आठ आधार कार्ड और दो मोबाइल जब्त किया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. साइबर थाना के निरीक्षक जगलाल मुंडा ने बताया कि अमित मंडल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लोन दिलाने के नाम पर साइबर क्राइम करता था. इस संबंध में कई लोगों ने आरोपी के विरुद्ध शिकायत की थी. कंचनपुर के सागर कुमार राम से सिविल ठीक करने के नाम पर एटीएम कार्ड ले लिया था. इसके बाद भुक्तभोगी से नया पिन जेनरेट कर ओटीपी के माध्यम से आठ हजार रुपये की निकासी कर ली. बरगड्डा के अशोक राणा को लोन दिलाने और सिविल ठीक करने के नाम पर तीन हजार रुपये की ठगी की थी. इसी गांव के अमर कुमार चौरसिया के बैंक खाते से 1500 रुपये ट्रांसफर कर लिया. उर्मिला देवी से आरोपी ने लोन दिलाने के नाम पर मोबाइल जबरदस्ती लेकर चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है