पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हजारीबाग से दो सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

Naxalites Arrest : हजारीबाग जिले के चरही क्षेत्र में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. हजारीबाग जिले के चरही क्षेत्र के कजरी से कल 1 मई को चरही पुलिस ने दो वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया था. दोनों नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

By Dipali Kumari | May 2, 2025 5:43 PM
an image

Naxalites Arrest| चरही,आनंद सोरेन : पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. हजारीबाग जिले के चरही क्षेत्र के कजरी से कल 1 मई को चरही पुलिस ने दो वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में कजरी निवासी प्रेम गंझू उर्फ बंगाली और नूतन गंझू शामिल है. दोनों नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

दोनों नक्सलियों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज

जानकारी के अनुसार प्रेम गंझू उर्फ प्रेम भोक्ता उर्फ बंगाली पर चरही थाना कांड सं 60/18 धारा – 302(बी०)/34भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट , चरही थाना कांड स 61/18धारा -25(1-b)/26/35 आर्म्स एक्ट व चरही थाना कांड सं 69/19 धारा – 323/341/379/147/148/149/506/385/387/382 एक्ट दर्ज था. वहीं नूतन गंझू पर चरही कांड स 27/24 धारा – 147/148/149/323/354(ख),379/504/506 ,चरही थाना कांड स 69/19 धारा – 323/341/379/147/148/149/506/385/387/382 एवं 17 सी एल ए एक्ट दर्ज था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गुप्त सुचना के आधार पर हुई कार्रवाई

1 मई को पुलिस अधीक्षक हज़ारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कांड के दोनों अभियुक्त ग्राम कजरी में घूम रहें हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. मौके पर छापामारी अभियान में कांग्रेस उरांव ,मंजय कुमार ,सुमित कुमार पांडेय,बनोद पासवान व चालक सतीश सिंह शामिल रहें.

इसे भी पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SSP ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश

कागजों पर ही चल रहा झारखंड का यह संस्कृत विद्यालय, अनुदान राशि का बंदरबाट, बच्चे कभी नहीं आते स्कूल

झारखंड में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर, 14 मई को होगा भूमि पूजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version