: पत्नी के बयान पर पांच लाेगों के खिलाफ मामला दर्ज : गोली लगने से घायल युवक की स्थिति नाजुक : विधायक ने किया कार्रवाई की मांग बरकट्ठा. प्रखंड के बंडासिंघा में गोली लगने से अनूप यादव (पिता बैजनाथ यादव) की स्थिति नाजुक बनी हुई है. 17 अप्रैल की रात हमलावरों ने उन्हें तीन गोली मारी, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गयी. अनूप यादव का इलाज मेडिका रांची में चल रहा है. शुक्रवार को चिकित्सक ने अनूप यादव की पीठ व पेट में लगी दो गोली को निकाल दिया है, जबकि गर्दन में लगी एक गोली शनिवार को निकाली जायेगी. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की रात विधायक अमित कुमार यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा पहुंच कर घायल का हाल-चाल लिया. मौके पर पहुंचे बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल से विधायक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा. उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्तमान सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है. घटना को लेकर अनूप यादव की पत्नी खुशबू देवी के फर्द बयान पर गोरहर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बेलकप्पी निवासी सचिन पांडेय (पिता वीरेंद्र पांडेय), हरिओम सिंह (पिता लक्ष्मी सिंह), धुरन पांडेय (पिता दिवाकर पांडेय), शेषनाथ सिंह (पिता लक्ष्मी सिंह), विक्रांत पांडेय (पिता केदार पांडेय) को आरोपी बनाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेषनाथ सिंह तथा विक्रांत पांडेय को हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें