विदेशी शराब से भरी दो कार जब्त, चालक गिरफ्तार

बिहार में शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को चोरदाहा चेकपोस्ट पर शुक्रवार को उत्पाद विभाग एवं पुलिस के संयुक्त कार्रवाई ने नाकाम कर दिया.

By VIKASH NATH | July 18, 2025 9:35 PM
an image

दो लाख का शराब एवं बियर बरामद 18हैज83में-जब्त शराब के साथ उत्पाद अधिकारी एवं कार के डिक्की में भरा शराब की पेटी चौपारण. बिहार में शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को चोरदाहा चेकपोस्ट पर शुक्रवार को उत्पाद विभाग एवं पुलिस के संयुक्त कार्रवाई ने नाकाम कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में दो महंगी कारों से भारी मात्रा में अवैध शराब और बियर जब्त की गयी. छापामारी दल ने एक चालक को धर दबोचा. दूसरा चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार चालक ने अपना नाम निर्भय कुमार सिंह इटखोरी चतरा बताया. तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों से करीबन दो लाख का विदेशी शराब एवं 20 पेटी बियर मिला है. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया यह कार्रवाई गुप्ता सूचना पर हुई. कार (जेएच14ई 4545) एवं (जेएच02वीभी 1884) वाहनों में अवैध शराब लादकर चौपारण के रास्ते बिहार में शराब तस्करी के लिए जा रहे है. चोरदाहा चेकपोस्ट पर पुलिस बल के सहयोग से नाकेबंदी कर दी गयी. इसी दौरान आगे पीछे आ रहे उक्त दोनों गाड़ियों को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देख चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला. दूसरे चालक को पुलिस के जवानों ने पीछा कर दबोच लिया. गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version