चौपारण में ड्रेनेज सिस्टम सुधार के लिए बनेंगे दो कल्वर्ट

जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण में दनुआ घाटी में हो रही लगातार दुर्घटनाओं और कमियों की जांच करने विधायक मनोज यादव के साथ एनएचएआइ के परियोजना निदेशक मनोज पांडेय 13 अप्रैल की देर शाम चौपारण पहुंचे.

By PRAVEEN | May 14, 2025 9:03 PM
an image

चौपारण. जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण में दनुआ घाटी में हो रही लगातार दुर्घटनाओं और कमियों की जांच करने विधायक मनोज यादव के साथ एनएचएआइ के परियोजना निदेशक मनोज पांडेय 13 अप्रैल की देर शाम चौपारण पहुंचे. यहां उन्होंने चट्टी वासियों के साथ बाजार में बनाये जा रहे ड्रेनेज सिस्टम को लेकर विस्तार से चर्चा की. स्थानीय लोगों ने पाइप लाइन की जगह पक्की नाली बनाने की मांग रखी. विधायक श्री यादव ने परियोजना निदेशक पांडेय से वार्ता की. कहा जनहित को ध्यान में रखकर काम किया जाये. परियोजना निदेशक ने कहा बाजार में दो जगह क्रॉस कल्वर्ट बनाये जायेंगे. इनमें एक गांधी स्मारक के समीप तथा दूसरा एचपी गैस एजेंसी के पास बनेगा. फोरलेन सड़क निर्माण के समय जीटी रोड के दोनों कोने में दो अलग-अलग नालियां बनायी गयी थी. एक नाली से सड़क के पानी की निकासी होती थी तथा दूसरी नाली से बरसात के पानी तथा घरों के पानी की निकासी होती थी. स्थानीय लोग पाइप लाइन का विरोध कर रहे हैं. चट्टी में सीमेंटेड ढक्कन वाले नाली बनाने की मांग कर रहे हैं. इसके बाद श्री यादव व एनएचएआइ के दल ने दुर्घटना स्थल दनुआ घाटी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई तथ्यों पर चर्चा हुई. श्री यादव ने पीडी से वार्ता कर तत्कालीन दुर्घटना को कम करने का कोई उपाय करने की बात कहा. पीडी ने कहा जीटी रोड के बीच में स्थित डिवाइडर के साइज को छोटा किया जायेगा. इस अवसर पर राजदेव यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, रामस्वरूप पासवान, रंजीत वर्णवाल, विनोद सिंह, शिव कुमार यादव, राजेंद्र चंद्रवंशी, रिशु बरनवाल, अशोक केसरी, दिलीप राणा, राजकुमार यादव, रोहित जैन, आदित्य चौरसिया, शत्रुघ्न केसरी, राजेंद्र भगत, शिवकुमार सिंह, सुधीर केशरी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version