कुश्ती कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को किया प्रभावित
हजारीबाग. शहर के बड़ा अखाड़ा के प्रांगण में रामनवमी संरक्षण समिति की ओर से दो दिवसीय कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई. इसका शुभारंभ सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. कुश्ती में कई लोगों ने भाग लिया. इस दंगल में नेपाल, राजस्थान, हजारीबाग, चतरा और अयोध्या से आये पहलवान अपनी शारीरिक दक्षता, ताकत और सहनशक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया. पहलवानों ने न केवल परंपरागत कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि दर्शकों को भी प्रभावित किया.
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में एक अलग संदेश जाता है. सभी पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन बेहतर तरीके से पेश किया. पहलवानों ने अपनी कला कौशल के साथ कड़ी टक्कर दी. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह आयोजन स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. दर्शकों ने प्रत्येक मुकाबला पर जोरदार तालियों और जयकारों से पहलवानों का उत्साह बढ़ाया. आयोजक रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किये जायेंगे. जिससे युवाओं को अपने सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में मदद मिलेगी. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान, जेएमएम नेता कमलनयन सिंह, दिलीप वर्मा, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार राजू, संरक्षण समिति संरक्षक राज कुमार यादव, राजेश गोप, परमेश्वर प्रसाद मेहता, लब्बू गुप्ता, बप्पी करण, पिंटू पहलवान, ओम प्रकाश गोप सहित रामनवमी संरक्षण समिति के दर्जनों पदाधिकारी सदस्य, शहर के दर्जनों गणमान्य एवं रामभक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है