हजारीबाग में रह रहीं हैं दो पाकिस्तानी महिलाएं

दो पाकिस्तानी महिलाएं दीर्घकालीन वीजा पर हजारीबाग जिले में रह रही हैं. उनकी शादी यहां हुई है. इस संबंध में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी है.

By PRAVEEN | April 27, 2025 9:28 PM
an image

हजारीबाग. दो पाकिस्तानी महिलाएं दीर्घकालीन वीजा पर हजारीबाग जिले में रह रही हैं. उनकी शादी यहां हुई है. इस संबंध में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट के अनुसार, 55 वर्षीय अनिका रहमान (पति सफीकु रहमान) शहर के आजाद रोड में रहती हैं. अनिका छह अप्रैल 1994 से हजारीबाग में रह रही हैं और उनका वीजा 2032 तक वैध है. उनका जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ है. उनके पिता का नाम सैयद पहिउद्दीन और माता का नाम बरका खातून है. दूसरी महिला, 49 वर्षीय तंजीम फातिमा (पति मो. मैराज हैदर), पेलावल पबरा रोड पर अपने पति के साथ रह रही हैं. तंजीम फातिमा 19 मार्च 2011 से हजारीबाग में हैं और उनका वीजा तीन फरवरी 2026 तक वैध है. उनका जन्म इस्लामाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम सैयद जमील अहमद और माता का नाम नफिसा खातून है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों की सूची मांगी गई थी, जिसे तैयार कर भेज दिया गया है. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का निर्णय लिया है. यह कदम आतंकी घटनाओं के जवाब में सख्त कूटनीतिक और सुरक्षा उपायों के तहत उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version