प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये. जिसमें एक को रेफर किया गया.
By PRAVEEN | May 8, 2025 8:07 PM
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये. जिसमें एक को रेफर किया गया. बुधवार की शाम को हुई मारपीट में गंगपाचो गांव निवासी 35 वर्षीय जीबलाल तुरी (पिता नारायण तुरी) व मेरमगड्डा निवासी 60 वर्षीय रसीदन खातून (पति मोदुश मियां) घायल हो गये. बरकट्ठा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जीबलाल तुरी को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
कंटेनर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचायी जान
चौपारण. जीटी रोड स्थित पांडेयबारा, नरैना के पास गुरुवार को चलते कंटेनर (एनएल 01एन-8551) में अचानक आग लग गयी. चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी. कंटेनर में लदा सामान आधे से अधिक जल गया. चालक ने बताया कि वह कटक ओड़िसा के बालेश्वर से दीवार पर चिपकाने वाला वॉल पेपर लोड कर फरिदाबाद, हरियाणा जा रहा था. इसी बीच गाड़ी के अगले हिस्से से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों को काबू करना संभव नहीं हो पाया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंचे. तब कहीं आग पर काबू पाया जा सका. थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है