बरकट्ठा. एनजीटी की रोक के बावजूद बालू की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम केंदुआडीह के कटाही टांड़ के पास से बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा. जानकारी हो कि एनजीटी द्वारा बालू खनन व परिवहन पर 15 अक्तूबर तक पूर्ण रूप से रोक लगायी गयी. बावजूद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरकनगांगो बराकर नदी घाट से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू लादकर रात-दिन तस्करी की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कारोबार प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है. जब बालू उठाव पर रोक है, तो फिर बालू लदे ट्रैक्टर खुलेआम कैसे चल रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें