इचाक. थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ के समीप बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी सेंटर में चोरी का प्रयास करते दो युवक को इचाक पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में इचाक थाना में कांड संख्या 67/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त रंजन कुमार मेहता (पिता विशुन प्रसाद मेहता, ग्राम सिझुआ, थाना इचाक, हजारीबाग) व संजीत कुमार (पिता कुलदीप प्रसाद मेहता, ग्राम नगवां, थाना कोर्रा, हजारीबाग) के नाम शामिल हैं. दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों युवक सीएसपी इचाक मोड़ सेंटर में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें