कटकमसांडी. प्रखंड के पबरा पंचायत अंतर्गत हरिना में व्याप्त अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र कभी भी समय पर नहीं खुलता और न ही सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता. सेविका सोगरा खातून एवं सहायिका नजमा खातून पोषाहार वितरण में भी मनमानी करती हैं. गरीबों के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्री फुले बाई योजना और वोटर आइडी कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. महिलाओं ने कहा कि सेविका केंद्र सरकार के नियम से नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से केंद्र संचालित करती हैं. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विभाग के अधिकारी केंद्र पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक ताला बंद रहेगा. समाचार लिखे जाने तक आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटका हुआ था. इस संबंध में कटकमसांडी सीडीपीओ सावित्री कुमारी ने कहा कि ताला बंदी की सूचना मिली है. सरकारी छुट्टी होने के कारण केंद्र तक कोई कर्मी नहीं पहुंच सके. मामले में जो आरोप सामने आ रहे हैं, उनकी जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर सेविका और सहायिका पर कार्रवाई होगी. इधर, आंगनबाड़ी सेविका सोगरा खातून ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें