विष्णुगढ़ लूटकांड का उद्भेदन, एक नाबालिग हिरासत में

विष्णुगढ़ सतगढ़वा पुल के पास 19 मई को हुई लूटकांड की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है.

By PRAVEEN | May 21, 2025 11:13 PM
feature

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ सतगढ़वा पुल के पास 19 मई को हुई लूटकांड की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. यह जानकारी डीएसपी बैजनाथ प्रसाद ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर दी. डीएसपी ने बताया कि 19 मई की रात मुन्ना कुमार (पिता नंदलाल महतो, ग्राम गोपालडीह) और मुकेश कुमार (पिता स्व. नुनूचंद महतो, ग्राम तिरला, थाना बगोदर, जिला गिरिडीह) शादी समारोह में वीडियोग्राफी कर चतरोचट्टी के मंगरो गांव से अपने घर गोपालडीह (बगोदर) लौट रहे थे. इसी क्रम में विष्णुगढ़-बगोदर रोड (एनएच-522) स्थित विष्णुगढ़ गांव चलनिया सतगढ़वा पुल के पास चार अपराधियों ने दोनों युवकों को बंधक बना लिया. इनके फोन पे के माध्यम से बीयर खरीदा और बेड़ा हरियारा जंगल के पास ले गये. जहां चारों अपराधियों ने युवकों को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इसके बाद उनके पास से तीन मोबाइल व एक वीडियो कैमरा लूटकर भाग गये. इस संबंध में पीड़ित युवक मुन्ना कुमार ने 20 मई को विष्णुगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने छापामारी दल का गठन कर एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है. हिरासत में लिये गये नाबालिग की निशानदेही पर लूटे गये तीन मोबाइल व बाइक बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version