13 करोड़ की जलमीनार से एक दिन भी नहीं मिला पानी

प्रखंड के सलगा गांव में बुधवार को ''प्रभात खबर आपके द्वार'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को खुलकर रखा.

By PRAVEEN | May 7, 2025 9:04 PM
an image

केरेडारी. प्रखंड के सलगा गांव में बुधवार को ””””प्रभात खबर आपके द्वार”””” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को खुलकर रखा. पंचायत की जल सहिया सावित्री देवी ने गांव में पानी की गंभीर किल्लत की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सयानी मैदान में वर्ष 2021 में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से जलमीनार का निर्माण कराया गया था, लेकिन इस जलमीनार से ग्रामीणों को एक दिन भी पानी नसीब नहीं हुआ है. पानी के लिए ग्रामीण आज भी इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. पेयजल स्वच्छता विभाग, उपायुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई बार आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक लोगों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद महतो ने गांव में बिजली की अनियमित आपूर्ति का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि बिजली इस गांव में अक्सर बिजली कट जाती है और दो दिनों तक गायब रहती है. कृषक गोपाल प्रसाद महतो ने बताया कि सावन बांध टोला इसी गांव का एक हिस्सा है, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची है. इस टोले में आने-जाने के लिए सड़क भी नहीं है. लोग पगडंडियों के सहारे आवागमन करते हैं. गांव की लीलावती देवी, दुलारी देवी, नीतू देवी, गुड़नी देवी और उषा देवी ने बताया कि उन्हें अब तक अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. वे सभी जर्जर घरों में रहने को विवश हैं. गांव की काजो देवी, रुनिया देवी, बिनीता देवी और पानो कुमारी ने शिकायत किया कि उन्हें किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र तो बना है, लेकिन वह नियमित रूप से नहीं खुलता है. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या से संबंधित शिकायत कई बार विभाग को की गयी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सलगा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी व संचालन पंचायत समिति सदस्य मीना देवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version