जब तक सरना कोड लागू नहीं होगा, जातीय जनगणना नहीं होने देंगे : संजीव बेदिया

सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा ने मंगलवार को नया समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.

By VIKASH NATH | May 27, 2025 11:31 PM
an image

झारखंड मुक्ति मोरचा ने मंगलवार को नया समाहरणालय के समक्ष धरना दिया 27हैज5में- केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन देते संजीव बेदिया व अन्य हजारीबाग. सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा ने मंगलवार को नया समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने की. संचालन नीलकंठ महतो ने किया. इस दौरान केंद्रीय सचिव सह झामुमो जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक सरना कोड लागू नहीं होगा, जातीय जनगणना नहीं होने देंगे. जिन-जिन प्रखंडों में आम जनता की समस्या नहीं सुनी जाती है वहां झामुमो के प्रखंड पदाधिकारी एक साथ पहुंचकर कार्य को निबटायेंगे. हमारी सरकार गरीब गुरबों की मदद के लिए बनी है. पूर्व विधायक जानकी यादव ने कहा कि झामुमो जो कहता है वह करके दिखाता है. मंईयां सम्मान योजना का लाभ हमारी सभी जरूरतमंद माताएं-बहनें उठा रही हैं. झामुमो जिला सचिव नीलकंठ महतो ने कहा कि अभी से ही हमलोगों को झामुमो संगठन को मजबूत करना है. ताकि आनेवाले 2029 की हजारीबाग लोकसभा चुनाव हम जीत सके. झामुमो युवा नेता गौरव पटेल ने कहा कि झामुमो झारखंड में मजबूत पार्टी बनकर उभर रही है. इसमें हम सभी नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाना है. बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि संगठन मजबूत होगा, तो हमारी पार्टी मजबूत होगी. अंत में केंद्र सरकार के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. झामुमो नेता कमल नयन सिंह, आरके मेहता, सुनील शर्मा, नवीन प्रकाश, मनोहर राम, राजेश मेहता, रामकुमार मेहता, छत्रधारी कुशवाहा, रवि सिंह, लखनलाल महतो ने सभा को संबोधित किया. मौके पर जासो देवी, सलीम अंसारी, उज्जवल सिंह, दयानंद कुमार, नजीर अहमद, निसार खान, बालकुमार महतो, अन्नया मुखर्जी, यशोदा देवी, तराना प्रवीण, श्वेता दुबे, रीना देवी, संगीता देवी, अंजली कुमारी, यशोदा देवी, बसंती देवी, विवेक पासवान, रामकिशोर मुर्मू, मो इजहार, रंजीत मेहता, सत्येंद्र मेहता, संतय करमाली, राजकिशोर प्रसाद, कैशर अंसारी, राजीव वर्मा, संजय साव, प्रयाग मेहता, राजदेव यादव, कुद्दुस अंसारी, कैलाश प्रसाद मेहता, विकास राणा, अब्दुल्ला सहित काफी संख्या में झामुमो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version