इचाक. थाना क्षेत्र के बरियठ गांव निवासी कलवा देवी (42 वर्ष, पति बंगाली महतो) की मौत सर्पदंश से हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. मुखिया पति अभिषेक कुमार ने बताया कि उक्त महिला पार टांड़ खेत में घास काटने गयी थी. इसी दौरान उसे किसी विषैले सांप ने काट लिया. हो-हल्ला करने के बाद महिला बेहोश हो गयी. जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में बेहोशी की हालत में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुखिया निशु कुमारी ने महिला की मौत पर शोक जताया है. मृतका की तीन लड़की व एक लड़का है. बड़ी बेटी की शादी कर चुकी थी.
संबंधित खबर
और खबरें