इचाक. बुधवार को अचानक आयी तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से करियातपुर गाव निवासी शांति देवी (पति द्वारिका पासवान) घायल हो गयीं. इचाक सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार महिला उरुका गांव की ओर बकरी चरा रही थी. तभी बारिश शुरू हो गयी. बचने के लिए वह पेड़ के पास खड़ी थी, तभी वहां वज्रपात हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें